देश की खबरें | दो वाहनों की टक्कर के बाद लगी आग, एक चालक की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मिर्जापुर जिले के लालगंज थानाक्षेत्र में रीवा-वाराणसी राजमार्ग पर धसड़ा मोड़ के पास एक ट्रक एवं ‘डम्पर (अन्य मालवाहक वाहन)’ के बीच टक्कर होने पर उनमें आग लग जाने से एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मिर्जापुर (उप्र) 10 अप्रैल मिर्जापुर जिले के लालगंज थानाक्षेत्र में रीवा-वाराणसी राजमार्ग पर धसड़ा मोड़ के पास एक ट्रक एवं ‘डम्पर (अन्य मालवाहक वाहन)’ के बीच टक्कर होने पर उनमें आग लग जाने से एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार देर रात करीब 11 बजे हुई ।

अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि एक ट्रक एवं ‘डम्पर’ की आपस में टक्कर हो गयी, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गयी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी और अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने दोनों वाहन में लगी आग पर काबू पाया।

पुलिस के अनुसार घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डंपर के चालक बब्बन बिंद (45) की जलने से मौत हो गयी, क्योंकि उसके (डम्पर के) चैम्बर जला हुआ शव मिला है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ट्रक में गेंहू लदा हुआ था और वह गलत दिशा से आ रहा था, इसी कारण टक्कर हुई।

पुलिस ने दोनों वाहनों के मालिकों को घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया है।

लालगंज थाने की पुलिस द्वारा मृतक के शव तथा वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\