सब्जी के ट्रक पर सवार होकर हिमाचल प्रदेश में घर पहुंचे दो पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

राज्य के पुलिस महानिदेशक सीतारात मरदी ने करीब सात मिनट के वीडियो बयान में कहा कि दो पत्रकारों ने कुछ दिन पहले सब्जी के एक ट्रक पर सवार होकर इस पर्वतीय राज्य में प्रवेश किया था और वे लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अपने घर पहुंचे थे।

जमात

शिमला, 16 अप्रैल लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सब्जी के एक ट्रक पर सवार होकर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित अपने घर पहुंचे पंजाब के दो पत्रकारों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। उनमें से एक पत्रकार के बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

राज्य के पुलिस महानिदेशक सीतारात मरदी ने करीब सात मिनट के वीडियो बयान में कहा कि दो पत्रकारों ने कुछ दिन पहले सब्जी के एक ट्रक पर सवार होकर इस पर्वतीय राज्य में प्रवेश किया था और वे लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अपने घर पहुंचे थे।

डीजीपी ने बताया कि उनमें से 26 वर्षीय एक व्यक्ति कांगड़ा के जवाली सब डिविजन का रहने वाला है। कोविड-19 जांच में बुधवार को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। दूसरा पत्रकार भी कांगड़ा जिले का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि जारी कर्फ्यू का उल्लंघन करने को लेकर दोनों व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और ट्रक चालकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

डीजीपी ने बताया कि पंजाब में एक अखबार का क्लर्क बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। वह चंबा के भट्टीयाट सब डिविजन का रहने वाला है। वह कुछ दिन पहले राज्य में पहुंचा था और उसे पृथक वास में रखा गया है।

इस बीच, राज्य के शीर्ष चिकित्सा संस्थान इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के रोगियों का इलाज कर रहे पांच चिकित्सक सहित 15 सदस्यीय एक मेडिकल टीम को पृथक वास में भेज दिया गया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ जनक राज ने यह बताया।

उन्होंने बताया कि टीम को 13 अप्रैल से 14 दिनों के पृथक वास में रखा गया है।

मेडिकल टीम ने अस्पताल में उत्तर प्रदेश के तीन बाशिंदों का इलाज किया था जो तबलीगी जमात के सदस्य हैं और वे तीनों पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि राज्य में कोविड-19 के अब तक 36 मामले सामने आये हैं और दो लोगों की मौत हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\