ताजा खबरें | ‘‘अकस्मात मौतों’’ के मामलों में 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाए: सपा सांसद

नयी दिल्ली, 30 जुलाई समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि देश में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों की ‘‘अकस्मात मौतों’’ के मामले बढ़ रहे हैं और ऐसे में सरकार को इनके आश्रितों के लिए 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की व्यवस्था करनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के सलेमपुर से लोकसभा सदस्य ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया।

उन्होंने दावा किया कि उनके संसदीय क्षेत्र में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, कई लोगों की अचानक मौत की घटनाएं सामने आई हैं।

राजभर ने कहा, ‘‘एक क्रिकेटर ने छक्का मारा और गिरा, मर गया। मामा अपने भांजे की शादी में नाच रहा था, अचानक गिरा और मर गया। एक स्कूली छात्रा बेहोश हो गई और उसकी मौत हो गई। एक ड्राइवर को गाड़ी चलाते समय दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई। चाहे वह मस्तिष्काघात हो या दिल का दौरा, ये अकस्मात मौतें चिंताजनक हैं।’’

उनका दावा था, ‘‘अकेले मेरे संसदीय क्षेत्र में, जिसमें पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, बहुत सारे लोग इस तरह अचानक मर गए हैं। इनमें बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सब शामिल हैं।’’

राजभर ने कहा, ‘‘इनका न ता कोई पोस्टमार्टम हुआ है, न ही कोई सर्वेक्षण, और न ही कोई आधिकारिक रिकॉर्ड है। हम इन परिवारों को अपने हाल पर नहीं छोड़ सकते।’’

उन्होंने केंद्र सरकार से इन घटनाओं की जांच करने और पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद देने का आग्रह किया।

सपा सांसद ने कहा, ‘‘मैं मांग करता हूं कि मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)