Surekha Sikri Passes Away: फिल्मी हस्तियों ने सुरेखा सीकरी को दी श्रद्धांजलि, कहा- वह आला दर्जे की अभिनेत्री थीं
जाने माने फिल्मकार श्याम बेनेगल, नीना गुप्ता, करिश्मा कपूर और मनोज वाजपेयी समेत कई अन्य हस्तियों ने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी और उन्हें मनोरंजन उद्योग के ‘‘बेहतरीन प्रतिभावान’’ लोगों में से एक बताया.
मुंबई, 16 जुलाई: जाने माने फिल्मकार श्याम बेनेगल, नीना गुप्ता, करिश्मा कपूर और मनोज वाजपेयी समेत कई अन्य हस्तियों ने तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी और उन्हें मनोरंजन उद्योग के ‘‘बेहतरीन प्रतिभावान’’ लोगों में से एक बताया. सीकरी ‘तमस’, ‘मम्मो’, ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती हैं. मुंबई के उपनगर में एक अस्पताल में सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.
वह 75 वर्ष की थीं. बेनेगल सीकरी के साथ ‘मम्मो’, ‘सरदारी बेगम’ और ‘जुबैदा’ में काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि सीकरी को अभिनय करते देख खुशी मिलती थी. उन्होंने कहा, ‘‘उनके निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. वह थिएटर में भी बेहद सफल अभिनेत्री थीं. मैंने उन्हें दिल्ली में नाटकों में अभिनय करते देखा था और यही वजह थी कि मैंने उनके साथ काम करना शुरू किया। मेरी तीनों फिल्मों में उन्होंने उम्दा अभिनय किया.’’
यह भी पढ़ें- गजराज राव ने Surekha Sikri को किया याद, कहा- बधाई हो के सेट पर असल में वो सबसे छोटी थी
बेनेगल ने पीटीआई- से कहा, ‘‘वह इतनी शानदार अभिनेत्री थीं कि उन्हें जो भी किरदार दिया जाता वह उसे अपना बना लेती थीं. उन्होंने सहानुभूतिपूर्ण और गैर सहानुभूति वाली दोनों तरह की भूमिकाओं को उतनी ही शिद्दत से निभाया. वह सही मायने में आला दर्जे की अभिनेत्री थीं.’’