विदेश की खबरें | म्यांमा और थाईलैंड में भीषण भूकंप, 150 से अधिक की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. म्यांमा के पड़ोसी देश थाईलैंड में भी भूकंप का असर दिखा और यहां कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में 101 व्यक्ति लापता हैं।
म्यांमा के पड़ोसी देश थाईलैंड में भी भूकंप का असर दिखा और यहां कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 22 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में 101 व्यक्ति लापता हैं।
म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हलाइंग ने टेलीविजन पर कहा, "मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।"
उन्होंने बताया कि म्यांमा में कम से कम 144 लोगों की मौत हुई है जबकि 730 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गयी थी और इसका केंद्र म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट पास जमीन की गहराई में था। मांडले में भूकंप से कई इमारतें ढह गई।
थाईलैंड में भूकंप के झटके बैंकॉक महानगरीय क्षेत्र में महसूस किए गए।
चीन के यूनान और सिचुआन प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)