महामारी का ग्रहण हटने से त्योहारी रौनक लौटी, शीर्ष स्तर पर पहुंच सकता है मिठाई-नमकीन का कारोबार

भारत में कोविड-19 का प्रकोप घटने के साथ ही त्योहारों की परंपरागत रौनक लौट रही है. एक औद्योगिक महासंघ का अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में मिठाई और नमकीन का कुल कारोबार 1.25 लाख करोड़ रुपये के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है.

कोविड-19 महामारी (Photo Credits: pixabay)

इंदौर, 4 सितंबर : भारत में कोविड-19 का प्रकोप घटने के साथ ही त्योहारों की परंपरागत रौनक लौट रही है. एक औद्योगिक महासंघ का अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में मिठाई और नमकीन का कुल कारोबार 1.25 लाख करोड़ रुपये के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच सकता है.

फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मैन्युफैक्चरर्स के निदेशक फिरोज एच नकवी ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘त्योहारी उल्लास से महामारी का ग्रहण हटने के बाद इस बार रक्षाबंधन पर मिठाई और नमकीन का कारोबार जबरदस्त रहा. यह भी पढ़ें : Viral Video: गणेश उत्सव पर हनुमान बनकर डांस कर रहे शक्स की मौत, Heart Attack ने एक झटके में ले ली जान

गणेशोत्सव के दौरान मोदक और अन्य मिठाइयों की मांग बढ़ी है. यह सिलसिला दशहरा, दीपावली और होली तक जारी रहने की उम्मीद है.’’

Share Now

\