देश की खबरें | फर्नांडिज ने एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. यूरोप के अभ्यास दौरे के बाद भारतीय अंडर-17 पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिज ने थाईलैंड में एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के लिए मंगलवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
नयी दिल्ली, 30 मई यूरोप के अभ्यास दौरे के बाद भारतीय अंडर-17 पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडिज ने थाईलैंड में एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के लिए मंगलवार को 23 सदस्यीय टीम की घोषणा की।
भारत की अंडर-17 टीम पिछले डेढ़ महीने से स्पेन और जर्मनी में ट्रेनिंग कर रही है। टीम ने एटलेटिको डि मैड्रिड, सीडी लेगानेज, रीयाल मैड्रिड सीएफ, गेटाफे सीएफ, वीएफबी स्टुटगार्ट, एसएसवी रेयूटलिंजेन, एफसी ऑग्सबर्ग और सीएसवी श्चवाबेन ऑगस्बर्ग की युवा टीम के खिलाफ पांच जीत दर्ज की जबकि उसे चार मैचों में हार मिली और एक में उसने ड्रा हासिल किया।
टीम एक जून को थाईलैंड पहुंचेगी और ग्रुप डी में उसका सामना वियतनाम (17 जून), उज्बेकिस्तान (20 जून) और जापान (23 जून) से होगा।
टीम की रवानगी से पहले बिबियानो ने कहा, ‘‘स्पेन और जर्मनी में हमारा दौरा फलदायी रहा जिसमें लड़कों को इन दोनों देशों की शीर्ष टीमों से भिड़ने का मौका मिला। ’’
टीम :
गोलकीपर : साहिल, जुल्फिकार गाजी, प्रणव सुंदर रमन
डिफेंडर : रिकी मीतेई हाओबाम, सूरजकुमार सिंह नगांगबाम, मुकुल पंवार, मालेमंगाम्बा सिंह थोकचोम, परमवीर, धनाजीत एशंगबाम
मिडफील्डर : वानलालपेका गुइते, डैनी मेतेई लैशराम, गुरनाज सिंह ग्रेवाल, कोरोऊ सिंह थिंगुजाम, लालपेखलुआ, रोहेन सिंह छफामायुम, ओमांग डोडुम, फैजान वहीद, आकाश टिर्की, प्राचित विश्वास नायक गांवकर
फारवर्ड : थांगलालसोन गंगटे, शाश्वत पंवार, गोगोचा चुंगखाम, लेमेट टांगवाह
मुख्य कोच : बिबियानो फर्नांडिज ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)