नयी दिल्ली, सात नवंबर दिल्ली पुलिस की 27 वर्षीय कांस्टेबल ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शास्त्री नगर में अपने किराए के मकान में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कांस्टेबल प्रीति के मकान मालिक कपिल गुप्ता ने सोमवार रात 10 बजकर 17 मिनट पर घटना के बारे में सूचना दी।
गुप्ता ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने प्रीति का अंदर से बंद कमरा खोला, तो उन्हें वह दुपट्टे से लटकी हुई मिलीं जिसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया।
एक अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में प्रीति को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और उसका मोबाइल फोन व दुपट्टा जब्त कर लिया गया है।
प्रीति 2022 बैच की कांस्टेबल थीं और बैच की अपनी साथियों के साथ दो कमरों के फ्लैट में रहती थीं।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय उनमें से एक साथी दूसरे कमरे में मौजूद थीं।
पुलिस ने कहा कि अब तक किसी षड्यंत्र का संदेह नहीं है और आत्महत्या का कारण निजी लग रहा है। पुलिस ने बताया कि प्रीति के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)