देश की खबरें | पिता के व्यापार साझेदार ने की चार साल के बेटे की हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तरी केरल में वायनाड जिले के मेप्पादी में एक व्यक्ति के व्यापार साझेदार ने तेज धार हथियार से हमला कर बेटे की हत्या कर दी। हमले में उसकी मां भी घायल हो गई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
वायनाड (केरल), 19 नवंबर उत्तरी केरल में वायनाड जिले के मेप्पादी में एक व्यक्ति के व्यापार साझेदार ने तेज धार हथियार से हमला कर बेटे की हत्या कर दी। हमले में उसकी मां भी घायल हो गई। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आरोपी जितेश (45) ने दिन-दहाड़े बच्चे आदि देव और उसकी मां अनिला पर हमला कर दिया। उस वक्त मां-बेटा दोनों आंगनवाड़ी जा रहे थे।
पुलिस ने बताया कि जितेश ने तेज धार हथियार से मां-बेटे पर हमला किया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
शुरूआत में दोनों को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चे के बायें कान और सिर पर लगी चोट को देखते हुए उसे कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चे की आज सुबह मृत्यु हो गई, वहीं महिला की हालत स्थिर बतायी जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें संदेह है कि आरोपी जितेश और बच्चे के पिता जयप्रकाश के बीच व्यापार संबंधी कुछ विवाद है। इसी कारण शायद हत्या हुई है। विस्तृत पूछताछ के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।’’
अधिकारी ने बताया कि आरोपी को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया था और वह हिरासत में है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)