देश की खबरें | झारखंड के पलामू में बिजली का करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के पलामू जिले में सोमवार सुबह एक मोटरसाइकिल के बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से उस पर सवार 45 वर्षीय व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मेदिनीनगर, पांच मई झारखंड के पलामू जिले में सोमवार सुबह एक मोटरसाइकिल के बिजली के तार के संपर्क में आ जाने से उस पर सवार 45 वर्षीय व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना हैदर नगर थाना क्षेत्र के खरगरा गांव में हुई।
थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति और उसका 12 वर्षीय बेटा जेनरेटर सेट के लिए डीजल लाने गए थे।
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी बाइक 11,000 वोल्ट के एक तार के संपर्क में आ गई जो टूटकर सड़क से होते हुए एक नहर में जा गिरा था। करंट लगने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गई।’’
अंसारी ने कहा कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान बिंदु मेहता और उनके बेटे विपिन मेहता के रूप में हुई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोमवार को बिंदु की भतीजी की शादी थी और वह समारोह में इस्तेमाल होने वाले जनरेटर सेट के लिए ईंधन लाने गए थे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना बिजली विभाग के अधिकारियों की ‘‘लापरवाही’’ के कारण हुई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)