Maharashtra Shocker: पुत्री के साथ अंतरधार्मिक विवाह के प्रस्ताव का विरोध करने पर पिता की हत्या

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुत्री के अंतरधार्मिक विवाह के प्रस्ताव का विरोध कर रहे 46 वर्षीय व्यक्ति की तीन लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Credit- Pixabay

ठाणे, 21 जून : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुत्री के अंतरधार्मिक विवाह के प्रस्ताव का विरोध कर रहे 46 वर्षीय व्यक्ति की तीन लोगों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, आरोपी अविनाश खैरात पीड़ित जाकिर मिया शेख की पुत्री से एकतरफा प्रेम करता था और उसके पिता की ओर से विवाह प्रस्ताव अस्वीकार करने के बाद भी वह लगातार उससे शादी करने की मांग कर रहा था.

अधिकारी ने बताया कि ईद के त्यौहार के दिन अविनाश खैरात दो अन्य लोगों के साथ मिलकर कल्याण तालुका स्थित शेख के घर पहुंचा और धारदार हथियारों एवं लाठियों से उसपर जानलेवा हमला कर दिया. यह भी पढ़ें : Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरीवाल को दिल्ली HC से बड़ा झटका, सुनवाई पूरी होने तक जमानत के आदेश पर लगाई रोक

उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं समेत अन्य लोगों पर भी हमला किया. अधिकारी ने बताया कि तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश जारी है.

Share Now

\