देश की खबरें | गन्ने का बकाया भुगतान के आश्वासन के बाद किसानों ने फगवाड़ा में धरना स्थगित किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारती किसान यूनियन (दोआबा) के बैनर तले किसानों ने बृहस्पतिवार को धरना प्रदर्शन उस वक्त स्थगित कर दिया जब जिला प्रशासन ने स्थानीय चीनी मिल से 43 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया दिलाने का उन्हें आश्वासन दिया।

फगवाड़ा, 24 अगस्त भारती किसान यूनियन (दोआबा) के बैनर तले किसानों ने बृहस्पतिवार को धरना प्रदर्शन उस वक्त स्थगित कर दिया जब जिला प्रशासन ने स्थानीय चीनी मिल से 43 करोड़ रुपये का गन्ना बकाया दिलाने का उन्हें आश्वासन दिया।

निजी चीनी मिल पर गन्ने के बकाया भुगतान में होने वाली कथित देरी के खिलाफ किसानों ने बुधवार को यहां धरना दिया था।

फगवाड़ा के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट जयइंदर सिंह ने कहा कि प्रशासन गन्ने बकाया के भुगतान के लिये चीनी मिल की संपत्तियों को बेचेगा।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने पहले ही ऐसी 3-4 संपत्तियों की पहचान कर ली है और उनके मालिकों को नोटिस भेज दिया है।’’

एसडीएम के आश्वासन के बाद बीकेयू (डी) के महासचिव सतनाम सिंह साहनी ने धरना स्थगित कर दिया।

पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने कपूरथला के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वह फगवाड़ा मिल की सभी संपत्तियों की पहचान करें ताकि गन्ना किसानों को बकाया के भुगतान के लिये उन्हें बेचा जा सके ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\