देश की खबरें | किसानों ने एनटीपीसी पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप, धरना शुरू

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी परियोजना से प्रभावित 24 गांवों के किसान आज बुधवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर धरना देने पहुंचे और जिलाधिकारी द्वारा किसानों से ज्ञापन लेने के लिये नहीं पहुंचने के बाद धरने पर बैठ गए ।

नोएडा, नौ नवंबर उत्तर प्रदेश के दादरी क्षेत्र के एनटीपीसी परियोजना से प्रभावित 24 गांवों के किसान आज बुधवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पर धरना देने पहुंचे और जिलाधिकारी द्वारा किसानों से ज्ञापन लेने के लिये नहीं पहुंचने के बाद धरने पर बैठ गए ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।

सूत्रों के अनुसार प्रदर्शन के दौरान किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कलेक्ट्रेट परिसर में घुसाने का प्रयास किया, जिसको लेकर पुलिस से झड़प हो गयी। हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने पर किसान शांत हो गए।

पिछले सप्ताह एनटीपीसी परिसर के समीप धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया था, और इस दौरान 13 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था ।

गिरफ्तार किये गये किसानों में किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा भी शामिल है। गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई और किसानों की मांग पूरी करने को लेकर किसानों ने आज एलजी गोल चक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला।

किसान परिषद के प्रवक्ता अशोक चौहान ने बताया कि एनटीपीसी के निर्माण के समय जमीन अधिग्रहण किये जाने के दौरान एनटीपीसी ने किसानों से वादा किया था कि एक समान मुआवजा देंगे। रोजगार देंगे तथा अन्य सुविधाएं देंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को नौवें दिन भी एनटीपीसी परियोजना से प्रभावित 24 गांवों के किसानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा।

धरना दे रहे किसानों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, किसानों पर लगाए गए गलत मुकदमे वापस नहीं होंगे और जेल में बंद किसानों को बिना शर्त रहा नहीं किया जाता, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\