देश की खबरें | बांदा में किसान ने की आत्महत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के पिंडारन गांव में कर्ज में डूबे एक युवा किसान ने कथित रूप से जहर खाकर जान दे दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बांदा (उप्र), 10 सितंबर बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के पिंडारन गांव में कर्ज में डूबे एक युवा किसान ने कथित रूप से जहर खाकर जान दे दी।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया, "पिंडारन गांव के किसान रामनारायण (38) ने मंगलवार को अपने घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था और इलाज के दौरान बुधवार को सरकारी अस्पताल में उसकी मौत हो गयी ।"

यह भी पढ़े | COVID19 Health Update: भोपाल में मास्क का उपयोग न करने पर देना होगा 500 रुपये जुर्माना, सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से कराया जा रहा है पालन.

उन्होंने बताया, ‘‘पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है और घटना की सूचना राजस्व अधिकारियों को दे दी गयी है।"

मृत किसान के भाई विद्यासागर ने पुलिस को बताया, "रामनारायण 24 बीघे कृषि भूमि का किसान था, उसने चार साल पहले इलाहाबाद बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (के.के.सी.) के तहत ढाई लाख रुपए कर्ज लिया था, जो अब बढ़कर चार लाख रुपए हो गया है।"

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi on Jobs and GDP: राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-मोदी सरकार की नीतियों से करोड़ों लोगों की नौकरियां गई, जीडीपी में भी दर्ज हुई ऐतिहासिक गिरावट.

उसने बताया, "इसी साल उसने (रामनारायण ने) रिश्तेदारों से दो लाख रुपए कर्ज लेकर अपने खेत में ट्यूबवेल (नलकूप) लगवाया। इस प्रकार छह लाख रुपये की कर्ज अदायगी को लेकर वह परेशान रहता था और इसी से उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।"

बबेरू के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) महेंद्र प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा, "कर्ज से परेशान हो कर किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने की जानकारी उन्हें नहीं मिली है, आज अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर भेजकर जांच करवाई जाएगी।"

सं जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\