फराह खान अली और उनके परिवार की कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट आई निगेटिव
फराह खान अली ने ट्विटर के जरिए अपनी कोरोना जांच के नेगेटिव आने की खबर दी ।
मुंबई, 17 अप्रैल ज्वेलरी डिजाइनर फराह खान अली और उनके परिवार को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है। उनके घर में काम करने वाला एक कर्मी इस हफ्ते की शुरुआत में संक्रमित मिला था।
फराह खान अली ने ट्विटर के जरिए अपनी कोरोना जांच के नेगेटिव आने की खबर दी ।
उन्होंने गुरुवार रात कुछ ट्वीट में बताया कि उन्हें, उनके परिजनों और घर में काम करने वाले बाकी कर्मचारियों को वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाया है।
फराह, प्रसिद्ध अभिनेता संजय खान की बेटी हैं। फराह ने एक ट्वीट कर लिखा, 'सब नेगेटिव...ये ये ये। #कोविड जांच’’
ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘‘टेस्ट में नेगेटिव आने के बावजूद मैं 29 अप्रैल तक पृथक रहूंगी। सुरक्षित रहें, घर पर रहें. यह सब ठीक हो जाएगा।’’
गायिका कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली पहली बॉलीवुड हस्ती थीं।
हाल ही में, बॉलीवुड निर्माता करीम मोरानी और उनकी बेटियों, शाजा और जोआ के वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 437 पहुंच गई, जबकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13,387 हो गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)