देश की खबरें | फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने में हो रही देरी को लेकर परिजनों ने विरोध जताया

उत्तरकाशी, 15 नवंबर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के अंदर पिछले तीन दिनों से फंसे श्रमिकों को बाहर निकाले जाने में हो रही देरी को लेकर बुधवार को उनके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा ।

मलबे के अंदर ड्रिलिंग कर पाइपों से 'एस्केप टनल' तैयार करने के लिए स्थापित की गयी मशीनों के काम न करने पर उसके स्थान पर कोई वैकल्पिक योजना न होने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने विरोध किया ।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा ढहने से रविवार सुबह से उसमें फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर चलाया जा रहा अभियान का बुधवार को चौथा दिन है ।

ड्रिलिंग के काम को दोबारा शुरू करने के लिए बचावकर्मी दूसरी मशीनें आने का इंतजार कर रहे हैं।

इससे पहले, ताजा भूस्खलन के कारण बचाव अभियान में तब अड़चन आ गयी जब 'एस्केप टनल' बनाने के लिए शुरू की गयी ड्रिलिंग को रोकना पड़ा।

हांलांकि, अधिकारियों ने कहा कि सभी श्रमिक सुरक्षित हैं और उनसे संपर्क बना हुआ है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)