देश की खबरें | नोएडा में फर्नीचर खरीदने के नाम पर ठगी, फ्लाईओवर पर जन्मदिन मनाने के मामले में पांच गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा के सेक्टर 46 में रहने वाले एक आईआरएस अधिकारी से साइबर ठगों ने फर्नीचर खरीदने के नाम पर हजारों रुपए ठग लिये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडा, सात अप्रैल नोएडा के सेक्टर 46 में रहने वाले एक आईआरएस अधिकारी से साइबर ठगों ने फर्नीचर खरीदने के नाम पर हजारों रुपए ठग लिये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साइबर अपराध (उत्तर प्रदेश) के अधीक्षक डॉक्टर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 46 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले आईआरएस अधिकारी वैभव कुमार ने नोएडा के  साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात ठगों ने ओएलएक्स वेबसाइट के माध्यम से उनसे फर्नीचर खरीदने के लिए संपर्क किया। उन्होंने बताया कि ठगों ने पेटीएम से पैसा देने के नाम पर उनको लिंक भेजा तथा उनके खाते से 16 हजार रुपये निकाल लिये।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के एक अन्य मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी बताया कि एक छात्रा का इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल  बनाकर उस पर अश्लील वीडियो तथा अशोभनीय शब्द पोस्ट करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

त्रिवेणी सिंह ने बताया कि नोएडा में रहने वाली एक छात्रा ने  साइबर अपराध थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर उसकी फर्जी प्रोफाइल बनाई है तथा उस पर वह उसकी अश्लील तस्वीर डाल रहा है और उसके प्रति अशोभनीय बातें लिखता है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जौनपुर जनपद से सत्यम शुक्ला नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया।

वहीं थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर पर देर रात जन्मदिन की पार्टी मना रहे पांच युवकों को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार  आरोपियों में एक चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का कर्मचारी भी शामिल है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि मंगलवार देर रात एक मारुति स्विफ्ट कार व आई-10 कार में सवार होकर आए पांच लोग महामाया फ्लाईओवर पर कार खड़ी करके तेज आवाज में गाना बजा रहे थे।

उन्होंने बताया कि गश्त पर निकली पुलिस ने इन्हें धारा 144 का हवाला देते हुए समझाने का प्रयास किया लेकिन ये लोग नहीं माने। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए  इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मे चार छात्र हैं और एक व्यक्ति चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का कर्मचारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\