देश की खबरें | फडणवीस ने उद्धव को परिवार की संपत्तियों की जानकारी सार्वजनिक करने की चुनौती दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता उद्धव ठाकरे को अपने परिवार की संपत्तियों की जानकारी सार्वजनिक करने की चुनौती दी है।
चंद्रपुर (महाराष्ट्र), 26 जून महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता उद्धव ठाकरे को अपने परिवार की संपत्तियों की जानकारी सार्वजनिक करने की चुनौती दी है।
फडणवीस ने पिछले सप्ताह विपक्षी दलों की पटना में हुई बैठक को इनके ‘‘अपने परिवारों और वंश को बचाने’’ का प्रयास बताया था जिसके बाद से फडणवीस और ठाकरे एक-दूसरे पर शब्दबाण चला रहे हैं।
फडणवीस ने रविवार रात चंद्रपुर में कहा कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए कामों ने ‘‘परिवार-केंद्रित’’ दलों को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारियों को बचाने के लिए एक छत के नीचे आने पर मजबूर कर दिया।
वह मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं तथा अन्य लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर भाजपा नेता और राज्य के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार द्वारा लिखी पुस्तक ‘‘आर्किटेक्ट ऑफ न्यू इंडिया’ (मराठी संस्करण) का विमोचन भी किया गया।
फडणवीस ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के काम ने परिवारवादी दलों को अपने वंश को बचाने के लिए पटना में एक छत के नीचे एकत्रित होने पर मजबूर कर दिया। बैठक का एजेंडा मोदी को सत्ता से हटाना नहीं बल्कि अपने परिवारों को बचाना था।’’
उन्होंने पूछा कि सोनिया गांधी, शरद पवार और उद्धव ठाकरे जैसे नेता अपने बच्चों को लेकर अधिक चिंतित हैं या भारत को लेकर।
उपमुख्यमंत्री ने मोदी को सूर्य के समान बताते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं। पटना में एकत्रित विपक्षी नेताओं ने केवल राहुल गांधी के लिए सुयोग्य वधू की तलाश के लिए एक प्रस्ताव पारित किया।’’
ठाकरे पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि वह दूसरों के मामलों में दखल नहीं देते ‘‘लेकिन अगर मैं देता हूं, तो बीच में नहीं छोड़ता।’’
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि पटना की बैठक परिवार-केंद्रित दलों का जमावड़ा था लेकिन आपने (ठाकरे) मेरी पत्नी पर टिप्पणी की। मैं शीशे के घर में नहीं रहता हूं। जो लोग शीशे के घरों में रहते हैं उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए। मेरी जिंदगी एक खुली किताब है।’’
उन्होंने कहा कि वह ठाकरे को उनके परिवार की संपत्तियों की जानकारी सार्वजनिक करने की चुनौती दे रहे हैं।
गौरतलब है कि ठाकरे ने गत शुक्रवार को पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को इनके ‘‘अपने राजनीतिक परिवारों और वंश को बचाने’’ का प्रयास बताए जाने संबंधी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बयान की आलोचना की थी।
फडणवीस पर पलटवार करते हुए ठाकरे ने कहा था, ‘‘मैं अपने परिवार को लेकर बहुत संवेदनशील हूं। इतना नीचे नहीं गिरें। आपका भी एक परिवार है और आपके परिवार के बारे में ‘व्हाट्सएप चैट’ सामने आई है। हमने इसके बारे में बात करना शुरू नहीं किया है क्योंकि अगर उनके (फडणवीस) परिवार के बारे में बात करनी है, तो उन्हें (फडणवीस को) ‘शवासन’ करना पड़ेगा।’’
वह फडणवीस की पत्नी अमृता तथा संदिग्ध सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी और उनकी बेटी अनिक्षा के बीच व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत का परोक्ष रूप से जिक्र कर रहे थे। यह बातचीत रिश्वत मांगने और अमृता फडणवीस से जबरन वसूली की कोशिश से संबंधित जयसिंघानी, अनिक्षा और उनके चचेरे भाई निर्मल के खिलाफ आरोपपत्र का हिस्सा हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)