जरुरी जानकारी | मूंगफली तेल-तिलहन छोड़कर बाकी सभी तेल कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 12 अगस्त विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच शुक्रवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मूंगफली को छोड़कर बाकी लगभग सभी तेल तिलहनों के भााव में सुधार आया।

गुजरात में त्योहारों की छुट्टियों के कारण मूंगफली और बिनौला में कारोबार कमजोर है। दूसरा, मूंगफली तेल तिलहन के भाव ऊंचा होने से फिलहाल लिवाली थोड़ी कम है। इस वजह से मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 3.6 प्रतिशत की तेजी थी जबकि शिकागो एक्सचेंज में अधिक घट बढ़ नहीं है।

उन्होंने बताया कि इस बीच सरकार ने सीपीओ पर 14 रुपये प्रति क्विन्टल के आयात शुल्क मूल्य में कमी की है। दूसरी ओर सरकार ने पामोलीन पर आयात शुल्क मूल्य में पांच रुपये प्रति क्विन्टल की वृद्धि की है। जबकि सोयाबीन डीगम पर आयात शुल्क मूल्य में 112 रुपये प्रति क्विन्टल की वृद्धि की गई है।

सूत्रों ने कहा कि ज्यादा आयात बगैर शुल्क वाले तेलों का हो रहा है बाकी तेलों में कारोबार कम है।

उन्होंने कहा कि बाजार में यह चर्चा जोर शोर से जारी है कि इंडोनेशिया पामतेल पर निर्यात शुल्क में 22 डॉलर प्रति टन की वृद्धि करने की तैयारी कर रहा है। अभी इसमें हाजिर माल की दिक्कत है।

सूत्रों ने बताया कि विदेशी बाजारों में तेजी के बीच किसान द्वारा सस्ते में अपने सौदे बेचने से कतराने के कारण सरसों तेल तिलहन कीमतों में सुधार आया। विदेशों की तेजी के कारण सोयाबीन तेल तिलहन कीमतों में भी तेजी आई। मलेशिया एक्सचेंज के मजबूत होने से सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में भी सुधार आया।

शुक्रवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 7,290-7,340 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,940 - 7,065 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,250 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,710 - 2,900 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,340-2,430 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,370-2,485 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल।(डयूटी वाला-जिसमें ज्यादा कामकाज नही है)

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,950 रुपये प्रति क्विंटल।(बगैर डयूटी वाला)

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,450 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 6,435-6,510 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 6,235- 6,310 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)