देश की खबरें | मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर से एसआरए परियोजना धोखाधड़ी मामले में पूछताछ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की नेता किशोरी पेडनेकर दादर में झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) परियोजना से संबंधित धोखाधड़ी मामले में मंगलवार को पुलिस के सामने पेश हुईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मुंबई, एक नवंबर मुंबई की पूर्व महापौर और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की नेता किशोरी पेडनेकर दादर में झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) परियोजना से संबंधित धोखाधड़ी मामले में मंगलवार को पुलिस के सामने पेश हुईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पेडनेकर कानूनी सलाहकारों की अपनी टीम के साथ दादर थाने पहुंची और उनसे दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई।
पूछताछ के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पेडनेकर ने कहा, “पुलिस ने जो सवाल पूछे, मैनें उनका जवाब दिया और बताया कि कुछ आरोप झूठे हैं।”
दादर पुलिस ने जून में प्राथमिकी दर्ज करके धोखाधड़ी मामले की जांच शुरू की थी। इस दौरान एक आरोपी से पूछताछ में पेडनेकर का नाम सामने आया था।
पेडनेकर ने कहा कि वह जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मुलाकात करेंगी।
पुलिस के मुताबिक पेडनेकर का नाम अभी प्राथमिकी में शामिल नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि जून से अब तक मामले के संबंध में एक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)