जयपुर, 12 मार्च राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संकल्प (घोषणा) पत्र की हर घोषणा को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।
शर्मा जैसलमेर रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तीन माह के अल्प कार्यकाल में ही राज्य सरकार ने संकल्प पत्र के करीब 40 फीसदी वादों पर काम शुरू कर दिया है तथा समयबद्ध रूप से हर वादे को पूरा किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात करने वाले पेपर लीक के दोषियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है।
शर्मा ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास और भरोसे से सरकार को चुना है, उस पर हम खरा उतर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की ‘‘डबल इंजन’’ सरकार राज्य में विकास की नई इबारत लिख रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में रेलवे की 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया जिनमें राजस्थान की कई परियोजनाएं भी शामिल हैं।
इसके संदर्भ में ही एक समारोह जैसलमेर में आयोजित किया गया जिसमें शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के विकास रथ को जो तेज गति दी है, उससे पूरी दुनिया अचंभित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)