LSG vs PBKS, IPL 2023 Match 21: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को दिया 160 रनों का टारगेट, केएल राहुल ने खेली 74 रनों की कप्तानी पारी

राहुल ने काइल मायर्स (29 रन) के साथ 53 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन क्रुणाल पंड्या (18) और मार्कस स्टोइनिस (15) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. राहुल ने इस दौरान अपना 30वां रन लेते ही आईपीएल में 4000 रन पूरे किये. वह ऐसा करने वाले 14वें बल्लेबाज है.

केएल राहुल (Photo Credits: IPL/Twitter)

लखनऊ: कप्तान लोकेश राहुल (KL Rahul) की 56 गेंद में 74 रन की पारी के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शनिवार को यहां पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ आठ विकेट पर 159 रन बनाये. पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कंधे में चोट के कारण टीम से बाहर है और उनकी गैरमौजूदगी में सैम कुरेन (Sam Curran) टीम की अगुवाई कर रहे है.

कुरेन ने शानदार गेंदबाजी की और चार ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट के साथ टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उनके अलावा कागिसो रबाडा को दो जबकि अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़ और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट चटकाये. LSG vs PBKS, IPL 2023 Match 21 Live Score Update: लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स के सामने रखा 160 रन का लक्ष्य, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

राहुल ने काइल मायर्स (29 रन) के साथ 53 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन क्रुणाल पंड्या (18) और मार्कस स्टोइनिस (15) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. राहुल ने इस दौरान अपना 30वां रन लेते ही आईपीएल में 4000 रन पूरे किये. वह ऐसा करने वाले 14वें बल्लेबाज है.

कुरेन ने गेंदबाजों का शानदार इस्तेमाल किया और बीच के ओवरों में लखनऊ के बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया. शानदार लय में चल रहे  मायर्स ने पहले ओवर में मैथ्यू शॉर्ट और पांचवें ओवर में रबाडा के खिलाफ छक्का जड़ा. दूसरे छोर से कप्तान लोकेश राहुल ने भी रबाडा और फिर पावरप्ले के आखिरी ओवर में वामहस्त स्पिनर हरप्रीत बराड़ के खिलाफ चौका लगाया.

शुरुआती छह ओवर में टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 49 रन था. आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये हरप्रीत ने अपनी ही गेंद पर दौड़कर शानदार कैच लपककर मायर्स की पारी को खत्म किया. मायर्स ने 23 गेंद की पारी में एक चौका और तीन छक्के लगाये. अगले ओवर में सिकंदर रजा ने दीपक हुड्डा (दो रन) को पगबाधा कर उनकी खराब लय को जारी रखा.

राहुल और क्रीज पर आये क्रुणाल पंड्या ने 10वें ओवर में कुरेन के खिलाफ एक-एक चौका जड़ा. कप्तान ने 14वें ओवर में राहुल चाहर के खिलाफ चौका लगाकर 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. रबाडा ने अगले ओवर में क्रुणाल (18 रन) और निकोलस पूरन (शून्य) को लगातार गेंदों पर आउट कर लखनऊ को दोहरी सफलता दिलायी. दोनों खिलाड़ियों का कैच सीमा रेखा के पास शाहरुख खान ने पकड़ा.

मार्कस स्टोइनिस ने 16वें ओवर में चाहर के खिलाफ लगातार दो छक्के के साथ टीम की रन गति को पटरी पर लाने की कोशिश की. अगले ओवर में राहुल ने रबाडा की गेंद पर छक्का लगाया. कुरेन 18वें ओवर में खुद गेंदबाजी के लिए आये और स्टोइनिस को पवेलियन की राह दिखा दी. मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जिसके बाद कुरेन ने डीआरएस लिया और रिप्ले में गेंद बल्लेबाज के गलव्स को छूते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में जाती दिखी.

अगले ओवर में अर्शदीप सिंह ने चौका खाने के बाद राहुल को चलता किया. आखिरी ओवर में कुरेन ने मायर्स की जगह ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के रूप में टीम में आये कृष्णप्पा गौतम (एक रन) और पदार्पण कर रहे युद्धवीर सिंह (शून्य) को लगातार गेंदों पर चलता कर लखनऊ की पारी को 160 रन के अंदर रोक दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 3rd Test 2024 Day 4 Scorecard: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 167 रन, ऑस्ट्रेलिया से 278 रन पीछे; देखें स्कोरकार्ड

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\