विदेश की खबरें | यूरोपीय संघ ने रूसी कोयले पर प्रतिबंध लगाए जाने का प्रस्ताव रखा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने रूसी बलों द्वारा यूक्रेनी असैन्य नागरिकों की जानबूझकर हत्या किए जाने की खबरों के बीच कीव में हमले को ‘‘जघन्य अपराध’’ बताया।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर दबाव बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने रूसी बलों द्वारा यूक्रेनी असैन्य नागरिकों की जानबूझकर हत्या किए जाने की खबरों के बीच कीव में हमले को ‘‘जघन्य अपराध’’ बताया।

वॉन डेर लेयेन ने कहा कि कोयले के आयात पर प्रति वर्ष चार अरब यूरो (4.4 बिलियन डॉलर) का प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा गया है और यूरोपीय संघ ने तेल आयात सहित अतिरिक्त प्रतिबंधों पर काम करना पहले ही शुरू कर दिया है।

उन्होंने प्राकृतिक गैस का जिक्र नहीं किया, क्योंकि बिजली पैदा करने और घरों को गर्म करने के लिए इस्तेमाल होने वाले इस ईंधन को निशाना बनाने पर 27 ईयू सदस्य देशों के बीच सहमति बनना कठिन है।

यूरोपीय संघ अपनी प्राकृतिक गैस का लगभग 40 प्रतिशत रूस से प्राप्त करता है और जर्मनी सहित यूरोपीय संघ के कई देश गैस आयात में कटौती का विरोध कर रहे हैं।

यूरोप अभी तक इस आशंका के कारण रूसी ऊर्जा पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार नहीं था कि इससे यूरोपीय अर्थव्यवस्था मंदी में डूब जाएगी, लेकिन असैन्य नागरिकों की हत्या संबंधी खबरों के कारण और कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए ईयू पर दबाव बढ़ा है।

इसके अलावा, ईयू की कार्यकारी शाखा ने और लोगों एवं रूस के दूसरे सबसे बैंक वीटीबी समेत चार अहम रूसी बैंकों पर प्रतिबंध लगाए जाने का भी प्रस्ताव रखा। क्वांटम कंप्यूटर, उन्नत अर्धचालक, संवेदनशील मशीनरी और परिवहन उपकरण संबंधी क्षेत्रों में 10 अरब यूरो के लक्षित निर्यात प्रतिबंध का भी प्रस्ताव रखा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\