TATA Mumbai Marathon 2024: मुंबई, 21 जनवरी गत चैम्पियन हेले लेमी बेरहानू और अबराश मिनसेवो ने रविवार को यहां क्रमश: पुरुष और महिला स्पर्धा खिताब अपने नाम किये जिससे टाटा मुंबई मैराथन में इथियोपिया के धावकों का दबदबा रहा. भारतीय पुरुष धावकों में श्रीनू बुगाथा ने 2:17:29 सेकेंड के समय से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उनके बाद गोपी थोनाकल दूसरे और शेर सिंह तंवर तीसरे स्थान पर रहे. सभी वर्गों की एलीट रेस में इथियोपियाई एथलीट ने बाजी मारी. यह भी पढ़ें: टाटा मुंबई मैराथन की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करेगा FanCode; जानें कैसे देखें ओपन में धावक की लाइव प्रसारण
पुरुष एलीट वर्ग में लेमी ने ‘गोल्ड लेबल रोड रेस’ में 2:07:50 सेकेंड के समय से लगातार दूसरी जीत दर्ज की. हेमैनोट अलेव (2:09:03) दूसरे स्थान और मितकू टाफा (2:09:58) तीसरे स्थान पर रहे.
पुरुष वर्ग में भारत के बुगाथा आठवें स्थान पर रहे.
महिलाओं में मिनसेवो ने स्वर्ण पदक जीता जबकि हमवतन मुलुहाबत तसेगा दूसरे और मेधिन बेजेने तीसरे स्थान पर रहीं. भारतीय महिलाओं में निरमाबेन ठाकोर भरतजी एलीट रेस पूरी की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY