खेल की खबरें | बाद में बल्लेबाजी करते समय आकलन आसान हो जाता है : मंधाना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने गुरूवार को कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी का आकलन करना आसान हो जाता है ।
लखनऊ, 11 मार्च भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने गुरूवार को कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी का आकलन करना आसान हो जाता है ।
भारतीय टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेल रही है । दूसरे मैच में मंधाना के नाबाद 80 रन की मदद से भारत ने नौ विकेट से जीत दर्ज की।
मंधाना ने तीसरे मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ जब भी मैं बल्लेबाजी के लिये उतरती हूं तो मेरा एक ही लक्ष्य होता है और वह है मैच जीतना । यही मैं लगातार सोचती रहती हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जब हमारे सामने लक्ष्य होता है तो आकलन करना आसान हो जाता है । ऐसा नहीं है कि मुझे पहले या बाद में बल्लेबाजी करना पसंद है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं हर हालात में बल्लेबाजी करना पसंद करती हूं । हम बाद में बल्लेबाजी करें या पहले, लक्ष्य भारत की जीत ही होता है ।’’
लक्ष्य का पीछा करते हुए वह लगातार दस वनडे अर्धशतक जड़ने वाली पहली बल्लेबाज बन गई लेकिन उन्होंने कहा कि इस रिकॉर्ड की उन्हें जानकारी नहीं थी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे मैच के बाद ही पता चला कि यह रिकॉर्ड मेरे नाम हो गया है । मैं बल्लेबाजी करते समय दबाव को लेकर ज्यादा नहीं सोचती । मैं चीजों को आसान रखने में भरोसा करती हूं और बहुत विचार दिमाग में नहीं आने देती ।’’
यह पूछने पर कि क्या भारतीय महिला टीम को एक मानसिक अनुकूलन कोच की जरूरत है, उन्होंने कहा कि इससे जरूर फायदा होगा ।
उन्होंने कहा ,‘‘ इस समय सभी लंबे ब्रेक के बाद आये हैं और तरोताजा हैं लेकिन मानसिक अनुकूलन कोच कई खिलाड़ियों के लिये अच्छा होगा । बीसीसीआई विश्व कप से पहले इस दिशा में जरूर फैसला लेगा ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)