देश की खबरें | राजस्थान सरकार की प्राथमिकता ईआरसीपी और ताजेवाला हैडवर्क्स योजना : मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर, छह जून राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) और ताजेवाला हेडवर्क्स परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यों की दैनिक निगरानी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में हैं। बैठक में बताया गया कि ईआरसीपी परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यकतानुसार कार्मिक लगाकर परियोजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि आम लोगों को इसका लाभ समय पर मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को ताजेवाला हेडवर्क्स परियोजना के लिए आगामी चार माह में डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ईआरसीपी परियोजना के राजस्थान भाग की डीपीआर का कार्य केन्द्र सरकार के समन्वय से शीघ्र पूरा किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परियोजना के माध्यम से जोड़े जाने वाले बांधों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करें और वहां की भौतिक स्थिति का अवलोकन करें।

मुख्यमंत्री ने नवनेरा बैराज में इसी वर्ष कार्य पूरा कर उसमें पानी भरने के निर्देश दिए।

शर्मा ने परियोजना के तहत गुणवत्ता नियंत्रण के लिए ढांचा विकसित करने, विस्थापितों के पुनर्वास के लिए आवश्यक कॉलोनियों एवं अन्य सुविधाओं के विकास के लिए संबंधित जिला कलक्टर से शीघ्र भूमि आवंटित करवाने सहित विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने परियोजना के अन्तर्गत बांरा में कूल नदी पर रामगढ़ बैराज, पार्वती नदी पर महलपुर बैराज, बूंदी में मेज नदी पर मेज बैराज, सवाईमाधोपुर में बनास नदी पर नीमोद राठौड बैराज व डूंगरी बांध, अजमेर में मेर सागर बांध तथा अलवर में जल भंडारण के लिए जलाशय निर्माण के लिए आवश्यक भूमि अवाप्ति की कार्यवाही शीघ्र शुरू करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)