देश की खबरें | गैंगस्टर संस्कृति खत्म करना, मादक पदार्थ की समस्या नियंत्रित करना शीर्ष प्राथमिकता: पंजाब के डीजीपी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि गैंगस्टर संस्कृति का उन्मूलन करना और मादक पदार्थ की समस्या को नियंत्रित करना राज्य पुलिस की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।

चंडीगढ़, 14 जुलाई पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि गैंगस्टर संस्कृति का उन्मूलन करना और मादक पदार्थ की समस्या को नियंत्रित करना राज्य पुलिस की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।

डीजीपी ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और दुर्ग्याणा मंदिर में दर्शन किए।

अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के मुताबिक, गैंगस्टर संस्कृति को खत्म करना और मादक पदार्थों की समस्या को नियंत्रित करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है।

डीजीपी ने कहा कि राज्य पुलिस कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस दुनिया के सबसे बेहतरीन पुलिस बलों में शामिल है।

उन्होंने कहा, “ हम सुनिश्चित करेंगे कि पुलिस का रवैया लोगों के साथ दोस्ताना रहे।”

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वी.के. भावरा के दो महीने की छुट्टी पर चले जाने के बाद यादव ने पांच जुलाई को राज्य के कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाला था।

यादव के पदभार संभालने के बाद पुलिस ने समूचे राज्य में मादक पदार्थ रोधी अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ संबंधी स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 559 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान साढ़े पांच किलोग्राम से ज्यादा होरोइन और 17 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\