देश की खबरें | विधानसभा में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें : तृणमूल कांग्रेस ने अपने विधायकों से कहा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तृणूमल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को अपने विधायकों से कहा कि वे आज से शुरू हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें।
कोलकाता, 10 जून तृणूमल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को अपने विधायकों से कहा कि वे आज से शुरू हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें।
तृणमूल विधायक दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बाचतीत में संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी के सभी विधायकों को नियमित तौर पर सदन में आना चाहिये, क्योंकि यह उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के प्रति उनका कर्त्तव्य है।
चटर्जी ने कहा, ‘‘हमने सभी विधायकों से कहा है कि (वे) शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायें। टीएमसी के सभी विधायकों को नियमित तौर पर सदन में आना चाहिए। यह पार्टी और उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के प्रति उनका कर्त्तव्य है। विभिन्न विधेयकों पर मतदान के दौरान निश्चित तौर पर हर विधायक को उपस्थित होना चाहिए।’’
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी सदन की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों की कम उपस्थिति को लेकर कई अवसरों पर अपनी नाखुशी जाहिर कर चुके हैं।
चटर्जी ने कहा, ‘‘जो विधायक पहली बार निर्वाचित हुए हैं, उन्हें सदन के पुस्तकालय में अधिक से अधिक समय व्यतीत करना चाहिए, ताकि उन्हें कार्यवाही की समझ हो सके।’’
विधानसभा के मौजूदा सत्र के 17 जून तक चलने की संभावना है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)