जरुरी जानकारी | एन्मी का महाराष्ट्र सरकार से शेयर बाजार ब्रोकर को लोकल ट्रेन से सफर करने की मंजूरी देने का आग्रह

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. शेयर बाजार बिचौलियों के संगठन एसोसियेशन ऑफ नेशनल एक्सचेंजेज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एन्मी) ने मंगलवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र सरकार से शेयर ब्रोकिंग और डिपॉजिटरी सेवा कर्मचारियों को लोकल ट्रेन से सफर करने की मंजूरी देने का आग्रह किया है।

नयी दिल्ली, 29 जून शेयर बाजार बिचौलियों के संगठन एसोसियेशन ऑफ नेशनल एक्सचेंजेज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एन्मी) ने मंगलवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र सरकार से शेयर ब्रोकिंग और डिपॉजिटरी सेवा कर्मचारियों को लोकल ट्रेन से सफर करने की मंजूरी देने का आग्रह किया है।

एन्मी ने महाराष्ट्र के परिवहन और संसदीय मामलों के विभाग को लिखे एक पत्र में कहा, "शेयर बाजार अर्थव्यवस्था एवं अन्य के लिए महत्वपूर्ण हैं और उसके विभिन्न घटक वित्तीय बाजार संस्थानों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसलिए उन्हें सफर करने की मंजूरी दी जानी चाहिए ताकि इन प्रतिष्ठानों का सुचारू तरीके से कामकाज सुनिश्चित किया जा सके।"

एन्मी में देश भर के करीब 900 ट्रेडिंग सदस्य शामिल हैं और केवल मुंबई में ही 350 ब्रोकिंग कंपनियों उसकी सदस्य हैं।

संगठन ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और गृह मंत्रालय के शेयर ब्रोकिंग और डिपॉजिटरी सेवाओं को आवश्यक सेवाएं घोषित करने के बावजूद कर्मचारियों को लोकल ट्रेनों में सफर करने नहीं दिया जा रहा है।

एन्मी ने कहा कि उसे राज्य सरकार से अब तक इस संबंध में जवाब नहीं मिला है और वह राज्य सरकार से तेजी से कार्रवाई करने की अपील करता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\