खेल की खबरें | रूट की अर्धशतकीय पारी से लंच तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 119 रन

नॉटिंघम, सात अगस्त भारतीय तेज गेंदबाज शुरुआती विकेट झटकने में सफल रहे लेकिन  इंग्लैंड ने दूसरी पारी में कप्तान जो रूट की  नाबाद 56 रन के दम पर वापसी करते हुए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को लंच तक दो विकेट पर 119 रन बना लिये।

इंग्लैंड ने भारत पर 24 रन की बढ़त हासिल कर ली है और क्रीज पर रूट के साथ डोम सिब्ले (116 गेंद में 27 रन) मौजूद है।

रूट ने अब तक अपनी 74 गेंद की पारी में नौ चौकों लगाये है। शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस लेने के बाद तीसरे अंपायर ने फैसला बदल दिया।

दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज (36 रन पर एक विकेट) ने रोरी बर्न्स (18) और जसप्रीत बुमराह (20 रन पर एक विकेट) ने जैक क्राउली (छह) का विकेट झटककर भारत को सफलता दिलायी। इन दोनों बल्लेबाजों को कैच विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने लपके।

रूट ने इसके बाद आक्रामक रवैया अपनाकर टीम से दबाव को कम किया। उन्होंने बुमराह के खिलाफ शानदार चौका लगाने के बार सिराज की गेंद में कवर ड्राइव का बेहतरीन नमूना पेश किया और चार रन बटोरे।

दिन के पहले सत्र में मोहम्मद शमी लय हासिल करने के लिए जूझते दिखे। रूट ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाये।

रूट के खिलाफ रविन्द्र जडेजा ने पगबाधा की अपील की जिस पर मैदानी अंपायर ने दिलचस्पी नहीं दिखायी। भारतीय कप्तान कोहली ने इसके बाद डीआरएस का सहारा लिया लेकिन टेलीविजन रीप्ले में गेंद विकेट के सामने टप्पा नहीं खा रही थी।

उन्होंने इसके बाद जडेजा के खिलाफ चौका जड़कर पारी के 35वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 रन के करीब पहुंचाया। रूट ने इसके बाद शमी की गेंद पर चौका लगाकर इस मैच का दूसरा और करियर का 51वां अर्धशतक पूरा किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)