Pak Vs Eng Test Match Series 2022: फॉक्स इस महीने के शुरू में रावलपिंडी में पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर वायरल संक्रमण की चपेट में आ गए थे. उनकी अनुपस्थिति में पहले दोनों टेस्ट मैच में ओली पोप ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला. युवा लेग स्पिनर रेहान अहमद अभी 18 साल और 126 दिन के हैं और जब वह तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर कदम रखेंगे तो इंग्लैंड की तरफ से सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे. इंग्लैंड ने 40 साल के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को विश्राम देने का फैसला किया है. फॉक्स को विल जैक्स की जगह टीम में शामिल किया जाएगा.
🚨 𝐑𝐞𝐡𝐚𝐧 𝐭𝐨 𝐝𝐞𝐛𝐮𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐄𝐧𝐠𝐥𝐚𝐧𝐝! 🚨
The Foxes all-rounder will become England’s youngest ever Test debutant when he plays against Pakistan tomorrow. 🏴
Congratulations, @RehanAhmed__16. We’re so proud of you. 🦊 💚
🦊#MomentsThatMatter pic.twitter.com/RbNbLACDz7
— Leicestershire CCC 🏏 (@leicsccc) December 16, 2022
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा,‘‘ रेहान के लिए यह समय उत्साहजनक है. जब हमने उसे बताया कि वह अपना पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहा है तो वह बेहद उत्साहित था.’’ अहमद जब मैदान पर उतरेंगे तो वह ब्रायन क्लोज का 73 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर देंगे. क्लोज ने 1949 में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तब वह 18 साल और 149 दिन के थे. अहमद ने अभी तक लीस्टरशर की तरफ से केवल तीन प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं लेकिन इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम और कप्तान स्टोक्स को उनके आक्रामक शैली पसंद है. मैकुलम और स्टोक्स के रहते हुए इंग्लैंड ने आक्रामक शैली अपनाई है और यही वजह है कि वह तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से आगे है. यह भी पढ़े: गिल और पुजारा के शतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 513 रन का लक्ष्य
इंग्लैंड ने रावलपिंडी में पहला मैच 74 रन से और मुल्तान में दूसरा मैच 26 रन से जीता था. स्टोक्स ने कहा कि वह श्रृंखला में क्लीन स्वीप करना पसंद करेंगे लेकिन इसका अपने साथियों पर अतिरिक्त दबाव नहीं बनाना चाहते हैं. पाकिस्तान की टीम चोटों की समस्या से जूझ रही है. हारिस रऊफ और नसीम शाह पहले ही चोटिल थे जबकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक भी चोट ग्रस्त हो गए. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा,‘‘ हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यही वजह है कि हमारे अधिक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. ऐसा नहीं है कि हम फिटनेस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं लेकिन हमें इस तरह के मामलों को सुलझाना होगा.’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)