खेल की खबरें | इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर बढ़त 258 रन तक पहुंचायी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. इंग्लैंड के चाय काल तक बिना किसी नुकसान के 86 रन बनाये थे। उस समय सिबले 40 और बर्न्स 38 रन पर खेल रहे थे। इससे पहले ब्रॉड ने 31 रन देकर छह विकेट लिये जिससे इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 197 रन पर आउट करके 172 रन की बढ़त ली थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाये थे।
इंग्लैंड के चाय काल तक बिना किसी नुकसान के 86 रन बनाये थे। उस समय सिबले 40 और बर्न्स 38 रन पर खेल रहे थे। इससे पहले ब्रॉड ने 31 रन देकर छह विकेट लिये जिससे इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 197 रन पर आउट करके 172 रन की बढ़त ली थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाये थे।
बर्न्स और सिबले ने बेहद सतर्कता से बल्लेबाजी की। पिच से स्पिनरों को टर्न मिल रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने दोनों छोर से रोस्टन चेस और रखिम कोर्नवॉल के रूप में स्पिन आक्रमण भी लगाया लेकिन वे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों की एकाग्रता भंग नहीं कर पाये।
यह भी पढ़े | विराट कोहली ने कहा- क्वारंटीन में अनुष्का के लिए केक बनाना विशेष पल रहा.
वेस्टइंडीज की परेशानियां यहीं पर समाप्त नहीं हुई। विकेटकीपर शेन डोरिच तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल की गेंद रोकने के प्रयास में चोटिल हो गये और उनके स्थान पर सब्सिट्यूट जोशुआ डा सिल्वा ने विकेटकीपिंग की।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने छह विकेट पर 137 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी। होल्डर (46) और डोरिच (37) ने फालोऑन बचाने का पहला लक्ष्य हासिल किया। इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के साथ शुरुआत की थी।
यह भी पढ़े | कुमार संगकारा ने आईसीसी चेयरमैन के लिए सौरव गांगुली को दिया समर्थन.
लेकिन जब ब्रॉड और जेम्स एंडरसन आक्रमण पर आये तो परिदृष्य बदल गया। ब्रॉड ने दिन की अपनी तीसरी गेंद पर ही होल्डर को पगबाधा आउट कर दिया। कैरेबियाई कप्तान ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा। इसके बाद उन्होंने अपने तीसरे ओवर में रखिम कोर्नवॉल (10) और केमार रोच (शून्य) को पवेलियन भेजा।
ब्रॉड ने डोरिच को वोक्स के हाथों कैच कराकर अपना छठा विकेट लिया और वेस्टइंडीज की पारी का अंत किया।
ब्रॉड को साउथम्पटन में पहले टेस्ट की टीम में नहीं रखा गया था जिसे वेस्टइंडीज ने चार विकेट से जीता था। उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में ही दूसरे टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में तीन . तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभायी थी।
यही नहीं वर्तमान टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 45 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली जो 2013 के बाद उनका सर्वोच्च स्कोर है और फिर अपने करियर में 18वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट लिये। ब्रॉड के टेस्ट विकेट की संख्या अब 497 पर पहुंच गयी है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)