खेल की खबरें | पहली पारी में 241 रन की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने पहली गेंद पर विकेट गंवाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया जिससे मेहमान टीम ने पहली पारी में 241 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर एक रन बनाया।
चेन्नई, आठ फरवरी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया जिससे मेहमान टीम ने पहली पारी में 241 रन की बढ़त हासिल करने के बाद भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर एक रन बनाया।
दूसरी पारी में गेंदबाजी का आगाज करने वाले अश्विन ने तेजी से टर्न और उछाल लेती पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया।
इंग्लैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत 95.5 ओवर में 337 रन पर ही सिमट गया लेकिन जो रूट की टीम ने मेजबान टीम को फालोआन नहीं देने का फैसला किया। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कल ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली थी।
इंग्लैंड की ओर से डॉम बेस सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 77 रन देकर चार विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन (46 रन पर दो विकेट), जोफ्रा आर्चर (75 रन पर दो विकेट) और जैक लीच (105 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।
स्थानीय खिलाड़ी वाशिंगटन हालांकि अपने पहले टेस्ट शतक तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने 138 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और दो छक्के मारे तथा अश्विन (31) के साथ सातवें विकेट के लिए 80 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
वाशिंगटन उस समय क्रीज पर अकेले रह गए जब एंडरसन की गेंद पर बेन स्टोक्स ने स्लिप में शानदार कैच लपकते हुए भारत की पारी का अंत किया।
रविवार को पंत की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने काफी रन लुटाने वाले लीच ने सुबह वाशिंगटन और अश्विन की साझेदारी को तोड़कर इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता दिलाई। उनकी उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने अश्विन का कैच लपका।
लीच ने इसके बाद शाहबाज नदीम (00) को स्लिप में स्टोक्स के हाथों कैच कराया जबकि एंडरसन ने इशांत शर्मा (04) को पवेलियन भेजा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)