ENG vs AUS 4th Test: एशेज सीरीज में इंग्लैंड ने की शानदार वापसी, तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से रौंदा; हैरी ब्रूक ने खेली शानदार पारी

मोईन अली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. यह ऑलराउंडर पहले भी यह भूमिका निभा चुका है लेकिन इस बार ब्रैंडन मैकुलम का यह दांव नहीं चला. मोईन ने 15 गेंदों का सामना करके पांच रन बनाए लेकिन स्टार्क की 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से की गई गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं था जिसे उन्होंने अपने विकेटों पर खेल दिया.

हैरी ब्रूक (Photo Credits: Twitter)

England Beat Australia: इंग्लैंड ने इस तरह से हेडिंग्ले में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक जीत दर्ज करने का सिलसिला जारी रखा. उसने 2019 में बेन स्टोक्स की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था लेकिन इस बार इंग्लैंड का कप्तान नहीं चल पाया. ऐसे में ब्रूक ने अच्छी तरह से जिम्मेदारी संभाली. इंग्लैंड ने 251 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 254 रन बनाकर श्रृंखला को रोमांचक बनाए रखा.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों टेस्ट मैच जीते थे और वह अभी श्रृंखला में 2-1 से आगे है. चौथा टेस्ट मैच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण इंग्लैंड का स्कोर एक समय छह विकेट पर 171 रन था. अपना दसवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं ब्रूक को ऐसे में वोक्स के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला.

ब्रूक ने मिशेल स्टार्क (78 रन देकर पांच विकेट) की गेंद पर आउट होने से पहले 93 गेंदों का सामना किया तथा नौ चौके लगाए. ब्रूक के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे मार्क वुड ने आठ गेंदों पर 16 रन की नाबाद पारी खेली. वोक्स ने स्टार्क पर विजयी चौका लगाया.

इंग्लैंड लंच के समय लक्ष्य से 98 रन दूर था जबकि उसके छह विकेट बचे हुए थे. स्टार्क इसके बाद बेन स्टोक्स (13) और जॉनी बेयरस्टो (पांच) को आउट करके ऑस्ट्रेलिया की वापसी करने की उम्मीद जगा दी थी. इंग्लैंड ने सुबह अपनी पारी बिना किसी नुकसान के 27 रन से आगे बढ़ाई. उसने अपने स्कोर में केवल 15 रन जोड़े थे स्टार्क ने बेन डकेट (23) को पगबाधा आउट कर दिया.

मोईन अली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. यह ऑलराउंडर पहले भी यह भूमिका निभा चुका है लेकिन इस बार ब्रैंडन मैकुलम का यह दांव नहीं चला. मोईन ने 15 गेंदों का सामना करके पांच रन बनाए लेकिन स्टार्क की 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से की गई गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं था जिसे उन्होंने अपने विकेटों पर खेल दिया.

इसके बाद जो रूट ने क्रीज पर कदम रखा लेकिन वह भी केवल 21 रन का योगदान दे पाए. इस बीच मिशेल मार्श ने दूसरे छोर को संभाले रखने वाले सलामी बल्लेबाज जॉक क्राउली (44) को विकेट के पीछे कैच कराकर इंग्लैंड को करारा झटका दिया. रूट और ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की. जब लग रहा था कि आस्ट्रेलिया के लिए यह साझेदारी खतरनाक हो सकती है तब रूट ने पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\