देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ जारी, दो आतंकवादी ढेर, दो सैन्यकर्मी घायल

श्रीनगर, 26 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच दूसरे दिन भी जारी मुठभेड़ के दौरान शुक्रवार को दो आतंकवादी मारे गए, जबकि दो सैन्यकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ उत्तरी कश्मीर में सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपोरा में बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि रात में शांति के बाद शुक्रवार को सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में घायल हुए सेना के दो जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ स्थल के पास बृहस्पतिवार को एक आम नागरिक भी घायल हो गया था।

उन्होंने बताया कि इलाके से आतंकवादियों को खदेड़ने का अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)