देश की खबरें | श्रीनगर में सुरक्षा बलों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान रविवार को यहां उनके और आतंकवादियों के बीच सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई।

जियो

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), 21 जून आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान रविवार को यहां उनके और आतंकवादियों के बीच सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के जूनिमार इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़े | Surya Grahan 2020 Live Updates: गुजरात के गांधीनगर में दिखा सूर्य ग्रहण 2020 का अद्भुत नजारा.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इलाके में आतंकवादियों की तलाश कर रहे थे, तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो अभी जारी है।

यह भी पढ़े | राजस्थान में आज कोरोना के 154 नए संक्रमित मामले आए सामनें, अब तक 341 संक्रमितों की हुई मौत: 21 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं एहतियातन निलंबित कर दी हैं।

उन्होंने बताया कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्रों के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\