देश की खबरें | मुंबई में इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस में आग लगी, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 15 जुलाई दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) के पास मंगलवार सुबह एक डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, रूट संख्या 138 पर चलने वाली बस में सुबह करीब सवा नौ बजे सीएसएमटी के पास एक बस स्टॉप पर आग लग गई।

एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने बताया, "घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।"

आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल सका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)