देश की खबरें | निर्वाचन आयोग ने केरल कांग्रेस (एम) के चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर अस्थायी रूप से लगाई रोक
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को केरल कांग्रेस (एम) के “दो पत्तियों” वाले चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।
तिरुवनंतपुरम, 17 नवंबर राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को केरल कांग्रेस (एम) के “दो पत्तियों” वाले चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।
आयोग ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब अगले महीने तीन चरणों में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं और हाल ही में पार्टी टूटकर दो हिस्सों में बंट गई थी।
यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 7766 नए केस, 52 की मौत: 17 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
राज्य निर्वाचन आयुक्त वी भास्करन ने आदेश जारी कर चुनाव चिह्न के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है क्योंकि दोनों गुट उस पर अपना दावा कर रहे थे।
एक गुट का नेतृत्व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के एम मणि के बेटे और राज्यसभा सदस्य जोस के मणि कर रहे हैं, वहीं दूसरे गुट की अगुवाई विधायक और पूर्व मंत्री पी जे जोसेफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र दिवाली 2020 बंपर लॉटरी के परिणाम घोषित, lottery.maharashtra.gov.in पर चेक करें विनर लिस्ट.
आयोग के आदेश के बाद दोनों गुट आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में “दो पत्तियों” वाले चुनाव चिह्न का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
आयोग के सूत्रों ने यहां बताया कि इस संबंध में केरल उच्च न्यायालय में दो मामले चल रहे हैं और आयोग की कार्रवाई इन मामलों में आने वाले फैसले पर निर्भर करेगी।
उन्होंने कहा कि जोसेफ गुट को ‘चेंडा’ (ड्रम) और जोस गुट को ‘टेबल पंखा’ चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)