पलामू में मोटरसाइकिल शोरूम में आग लगने से बुजुर्ग महिला की मौत, 300 वाहन जलकर खाक

झारखंड के पलामू में एक शोरूम में बृहस्पतिवार रात आग लगने की घटना में प्रतिष्ठान के मालिक की 80 वर्षीय मां की मौत हो गई और लगभग 300 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं.

(Photo Credit : Twitter)

मेदिनीनगर, 9 सितंबर : झारखंड के पलामू में एक शोरूम में बृहस्पतिवार रात आग लगने की घटना में प्रतिष्ठान के मालिक की 80 वर्षीय मां की मौत हो गई और लगभग 300 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मेदिनीनगर शहर में स्थित शोरूम में यह घटना रात करीब 11 बजे हुई.

उन्होंने बताया कि पांच अग्निशमन वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया गया था. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. यह भी पढ़ें : Uttarakhand: सीएम धामी की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की अहम बैठक, हो सकते है कई बड़े फैसले

स्थानीय थाने के प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने पीटीआई- को बताया कि मालिक का घर और शोरूम एक साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाली बुजुर्ग महिला की पहचान प्रतिष्ठान के मालिक सतीश कुमार साहू की 80 वर्षीय मां के रूप में की गयी है.

Share Now

\