Man Beaten To Death Over Water Dispute in Uttar Pradesh: यूपी के फतेहपुर जिले में पानी भरने के विवाद में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में सरकारी हैंडपंप से पानी भरने के विवाद में लाठी-डंडों से हमला कर एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हमले में बुजुर्ग के परिवार के तीन सदस्य घायल भी हुए हैं और इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

हत्या/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

फतेहपुर (उप्र), 12 अक्टूबर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र में सरकारी हैंडपंप से पानी भरने के विवाद में लाठी-डंडों से हमला कर एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या कर दी गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हमले में बुजुर्ग के परिवार के तीन सदस्य घायल भी हुए हैं और इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रशांत वर्मा ने सोमवार को बताया, "मधियाखेड़ा गांव में रविवार की देर शाम करीब सात बजे सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दो पड़ोसी दलित परिवार आपस में भिड़ गए. अधिकारी ने बताया, ''लाठी-डंडों व भाला की चोट लगने से पंचा कोरी (60) की मौत हो गयी तथा उसकी पत्नी जय देवी (58), बेटा राजकुमार (40) व बहू मिथलेश (37) घायल हैं." यह भी पढ़ें-UP में 2 साल में 15 से जादा साधुओं की हत्या, कांग्रेस ने आंकड़ें पेश कर योगी सरकार पर बोला हमला

उन्होंने बताया कि "इस सिलसिले में हमलावर छोटेलाल रैदास तथा उसके बेटे अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी घायलों का इलाज बिंदकी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है.

Share Now

\