कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण से बुजुर्ग की मौत, मृतकों की संख्या हुई 17

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कोविड-19 से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 17 हो गई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 400 के पार चली गई है.

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

बेंगलुरु, 21 अप्रैल: कर्नाटक (Karnataka) के कलबुर्गी जिले में कोविड-19 (Covid-19) से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में मृतकों की संख्या 17 हो गई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर (K. Sudhakar) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति पिछले तीन साल से पार्किन्सन बीमारी से पीड़ित था और सोमवार को एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई.

सुधाकर ने ट्वीट किया, “व्यक्ति को रविवार को बुखार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. मरीज की कल सुबह नौ बजे मौत हो गई थी. पिछली रात नौ बजे जब रिपोर्ट आई तो उसमें पुष्टि हुई कि व्यक्ति कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित था.”

यह भी पढ़ें: कोविड-19: डॉक्टर की अंत्येष्टि में हिंसा,सहकर्मी ने आधी रात अकेले कब्र खोद कर दफनाया

कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग (Karnataka Health Department) की ओर से सोमवार शाम जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 400 के पार चली गई है.

Share Now

\