देश की खबरें | इलावेनिल, अनीश ओलंपिक के लिये चुने गए 34 संभावितों में

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इलावेनिल वालारिवन और अनीश भानवाला समेत 34 निशानेबाजों को तोक्यो ओलंपिक के लिये 34 सदस्यीय संभावित कोर ग्रुप में रखा गया है ।

नयी दिल्ली, 26 जून इलावेनिल वालारिवन और अनीश भानवाला समेत 34 निशानेबाजों को तोक्यो ओलंपिक के लिये 34 सदस्यीय संभावित कोर ग्रुप में रखा गया है ।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने उन निशानेबाजों की सूची जारी की जो ओलंपिक के लिये अलग से अभ्यास करेंगे । कोरोना वायरस महामारी के कारण तोक्यो ओलंपिक एक साल के लिये स्थगित हो गए हैं ।

यह भी पढ़े | कोरोना के मध्य प्रदेश में 203 नए मरीज पाए गए, 4 की मौत: 26 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इन 34 निशानेबाजों में 15 ओलंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं लेकिन अपनी चयन नीति के तहत एनआरएआई के पास फार्म और औसत स्कोर के आधार पर एक या दो स्थान बदलने का अधिकार है ।

महासंघ के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ ये निशानेबाज अलग से अभ्यास करेंगे । निशानेबाजों के स्कोर और फार्म को देखते हुए टीम चुनते समय एक दो बदलाव किये जा सकते हैं ।’’

यह भी पढ़े | Earthquake in Meghalaya: मेघालय के तूरा इलाके में महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.3 मापी गई.

एयर पिस्टल में पूर्व नंबर एक निशानेबाज हीना सिद्धू का नाम इस समूह में नहीं है ।

तोक्यो ओलंपिक की निशानेबाजी स्पर्धा में क्वालीफिकेशन की आखिरी तारीख छह जून 2021 है ।

कोर समूह :

पुरूष :

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन : ऐश्वर्य प्रताप सिंह, पारूल कुमार, संजीव राजपूत , स्वप्निल कुसाले

10 मीटर राइफल : दीपक कुमार, दिव्यांश सिंह पंवार, पंकज सिंह, संदीप सिंह

25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल : अनीश भानवाला, विजयवीर सिंह

10 मीटर पिस्टल : अभिषेक वर्मा, ओमप्रकाश मूठारवाल, सौरभ चौधरी, शहजार रिजवी

स्कीट : अंगद वीर सिंह बाजवा, गुरजोत सिंह, मैराज अहमद खान, शीराज शेख

महिला :

50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन : अंजुम मोद्गिल, गायत्री एन, सुनिधि चौहान, तेजस्विनी सावंत

10 मीटर राइफल : अंजुम मोद्गिल, अपूर्वी चंदेला, इलावेनिल वालारिवन, श्रेया अग्रवाल

25 मीटर पिस्टल : अभिंद्य पाटिल, चिंकी यादव, मनु भाकर, राही सरनोबत

10 मीटर पिस्टल : अन्नुराज सिंह, ऐशा सिंह, मनु भाकर, यशस्विनी सिंह ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\