देश की खबरें | प्रधानमंत्री का आठ साल का कार्यकाल 'उपलब्धियों से भरा' :पुष्कर सिंह धामी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में आठ साल के कार्यकाल को 'भारत के लिए उपलब्धियों से भरा’ बताते हुए कहा कि इस दौरान भारत एक सशक्त देश के रूप में आगे बढा और देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा ।
हल्द्वानी (उत्तराखंड), दो जून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के रूप में आठ साल के कार्यकाल को 'भारत के लिए उपलब्धियों से भरा’ बताते हुए कहा कि इस दौरान भारत एक सशक्त देश के रूप में आगे बढा और देश का मान-सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ा ।
धामी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी की लोकप्रियता ने देश की सीमाओं को लांघ दिया और वह सबसे लोकप्रिय विश्व नेताओं के रूप में उभरे हैं।
उन्होंने पूरी दुनिया में मोदी की बढती लोकप्रियता का श्रेय कोविड 19 के संकट से निपटने और सीमा पार आतंकवाद का मजबूती से जवाब देने के उनके तरीके को दिया ।
धामी ने कहा,‘‘ उनके नेतृत्व में कोविड काल के विरूद्ध दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चलाया गया। भारत ने इस दौरान न केवल अपने लिए कोविड रोधी टीका विकसित किया बल्कि जरूरतमंद कई देशों को भी टीका उपलब्ध कराया ।’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक से भारत की एक मजबूत छवि उभरी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक नायक के रूप में काम कर रहा है ओर सभी देश हमारी संस्कृति का सम्मान कर रहे हैं।
धामी ने कहा कि पिछले आठ सालों में देश के विभिन्न क्षेत्रों की कार्यशैली में बदलाव आया है जहां प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनायी जा रही हैं और जमीनी स्तर पर लागू हो रही हैं । इस संबंध में उन्होंने जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, स्वनिधि योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि का जिक्र किया ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हम सभी 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर को 'दो विधान, दो निशान और दो संविधान' से छुटकारा दिलाकर एक इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है ।
धामी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू लाने के लिए समिति का गठन कर दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में बहुआयामी योजनाएं संचालित हैं। इस संबंध में उन्होंने कहा कि लखवाड़ व्यासी परियोजना का रुका हुआ काम शुरू हो गया है जबकि जमरानी बांध परियोजना का काम भी शीघ्र शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच साल में उत्तराखंड के लिए लाख करोड़ रु से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं जिससे भव्य उत्तराखण्ड का निर्माण हो रहा है।
बाबा केदार और भगवाल बदरी विशाल से प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हुए धामी ने कहा कि राज्य सरकार उनकी कार्यसंस्कृति का अनुसरण करते हुए सरलीकरण, समाधान, निस्तारण के लक्ष्य के साथ काम कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)