देश की खबरें | असम में दो सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. डिब्रूगढ़ और सोनितपुर जिलों में बृहस्पतिवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

डिब्रूगढ़/तेजपुर (असम), 26 नवंबर डिब्रूगढ़ और सोनितपुर जिलों में बृहस्पतिवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि डिब्रूगढ़ जिले के भोगामुर में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर हुई सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़े | Lalu Yadav Phone Call: आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बढ़ीं मुश्किलें, वायरल ऑडियो मामले में पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज.

बोरबरुआ थाना के प्रभारी गौरव चुटिया ने कहा कि सभी लोग धेमाजी जिले से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे, उसी दौरान सुबह पौने छह बजे यह हादसा हुआ।

पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण लेपेटकाटा इलाके में वाहन ने सड़क पर खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दिया। मृतकों की पहचान हेम बोरा, मदन बोरा, जिबेक सैकिया, प्रकाश दास, देब बोरा और कापनेई भूईयां के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: शादियों में डीजे और बैंड-बाजा बजाने की मिली छुट, बस करना होगा ये काम.

चुटिया ने बताया कि घायलों को असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने छह लोगों की मौत पर शोक जताते हुए जिलाधिकारियों से घायलों को चिकित्सा मुहैया कराने को कहा।

पुलिस ने कहा कि सोनितपुर जिले के ढेकाईजुली थाना क्षेत्र में हुए एक अन्य हादसे में ट्रक और टेम्पो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान रिपनजॉय सरमा (47) और उनके रिश्तेदार ब्रोजेन सरमा (28) के रूप में हुई है।

ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\