देश की खबरें | अंडमान में कोविड-19 के आठ नये मामले, संक्रमितों की संख्या 4,718 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पोर्ट ब्लेयर, दो दिसंबर अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के आठ नए मामले आने के साथ संक्रमितों की संख्या 4,718 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अंडमान में संक्रमण से अब तक 61 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश सरकार ने COVID19 का आरटी-पीसीआर परीक्षण शुल्क घटाया, अधिक चार्ज करने पर लैब को भरना होगा जुर्माना.

अधिकारी ने बताया कि नये मरीजों में से तीन संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये थे जबकि पांच कहीं और से यात्रा कर लौटे थे।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 16 और लोग स्वस्थ हुए इससे द्वीपसमूह में संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या 4,566 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: यूपी के देवरिया में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, आरोप लगाया पुराने प्रेमी पर.

केंद्र शासित क्षेत्र में वर्तमान में 91 मरीजों का उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि अंडमान निकोबार प्रशासन ने अब तक 1,31,080 नमूनों की जांच की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)