देश की खबरें | मुंबई के धारावी में आठ और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को आठ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद इलाके में पुष्ट मामलों की संख्या 2,634 हो गई है।
मुंबई, 11 अगस्त मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में मंगलवार को आठ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके बाद इलाके में पुष्ट मामलों की संख्या 2,634 हो गई है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 2295 मरीज संक्रमण से पहले ही ठीक हो चुके हैं। घनी आबादी वाले क्षेत्र के 81 मरीज उपचाराधीन हैं।
बीएमसी ने इलाके में होने वाली मौतों का आंकड़ा साझा करना बंद कर दिया है। यह बीएमसी की जी उत्तर वार्ड के तहत आता है।
अधिकारी के मुताबिक, जी-उत्तर वार्ड में अब तक कोरोना वायरस के कुल 6,613 मामले सामने आए हैं।
धारावी के अलावा, जी-उत्तर में दादर और माहिम इलाके हैं जहां क्रमशः 2076 और 1908 मामले आए हैं।
ढाई वर्ग किलोमीटर के इलाके में फैले हुए धारावी में 6.5 लाख की आबादी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)