देश की खबरें | झारखंड में कोविड-19 से आठ और की मौत, 549 नये मामले सामने आए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 23 अक्तूबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से आठ और लोगों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक कोविड-19 से 859 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में 549 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी। इसके साथ ही राज्य में अबतक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 98,610 हो गयी।

यह भी पढ़े | दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 4,086 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,404 हुई, अब तक 6,189 मरीजों की मौत: 23 अक्टूबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अबतक सामने आए 98,610 संक्रमितों में से 91,629 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 6,122 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि 859 अन्य की मौत हो चुकी है।

विभाग के मुताबिक शुक्रवार को जिन आठ लोगों की मौत दर्ज की गयी, उनमें रांची के चार, बोकारो के दो और धनबाद तथा कोडरमा के एक-एक संक्रमित शामिल हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना से जंग में राजस्थान बना मिसाल, सीएम अशोक गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के एक्शन से धीमी पड़ी संक्रमण की रफ्तार.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गत 24 घंटे में कुल 48,103 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 549 संक्रमित पाये गये।

विभाग ने बताया कि नये संक्रमितों में रांची के 151, पश्चिमी सिंहभूम के 61 और धनबाद के 60 मरीज शामिल हैं।

, इन्दु,

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)