Jammu-Kashmir: रामबन में सड़क दुर्घटना में आठ प्रवासी मजदूर घायल
पचपन सीट की क्षमता वाली बस में 20 महिलाओं और 27 बच्चों समेत कुल 82 लोग सवार थे. राजमार्ग पर खूनी नाला के पास पहुंचने पर बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस पलट गयी. इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में घायल हुए एक लड़के को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा.
बनिहाल/जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन जिले में रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) से भरा एक वाहन पलट गया, जिसमें आठ मजदूर घायल हो गए. इस दुर्घटना में घायल हुए सभी मजदूर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रहने वाले हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों से भरी हुई एक बस लखनपुर से बडगाम जिले की ओर जा रही थी. Jammu-Kashmir: अनंतनाग में आतंकियों की गोलीबारी में 2 लोगों की मौत
पचपन सीट की क्षमता वाली बस में 20 महिलाओं और 27 बच्चों समेत कुल 82 लोग सवार थे.
राजमार्ग पर खूनी नाला के पास पहुंचने पर बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस पलट गयी. इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में घायल हुए एक लड़के को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा.
पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर रामबन के जिला अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद छह लोगों को विशेष इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के बाद फरार बस चालक की तलाश में जुटी हुई है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)