जम्मू, एक मई जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि सरकार आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रयास जारी रखे हुए है और वह केंद्रशासित प्रदेश में शांति स्थापित करने के पक्के इरादे के साथ काम कर रही है।
कवि और स्वतंत्रता सेनानी सर्वानंद कौल प्रेमी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए यहां आयोजित एक समारोह में उन्होंने यह भी कहा, "हमें आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने में एक हद तक सफलता मिली है, जिसने न केवल जम्मू-कश्मीर को, बल्कि पूरे देश को गहरा घाव दिया है।’’
सिन्हा ने कहा, ‘‘मैं एक बात विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमारा शांति के लिए मोल-भाव करने का कोई इरादा नहीं है। लेकिन हम (जम्मू-कश्मीर में) शांति स्थापित करने के इरादे से काम कर रहे हैं। हमें आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को तबाह करने में एक हद तक सफलता मिली है।’’
उपराज्यपाल ने कहा कि आतंकवाद ने न केवल जम्मू-कश्मीर, बल्कि पूरे देश को गहरा घाव दिया है।
सिन्हा ने कहा, "यह जम्मू-कश्मीर पर नहीं, बल्कि पूरे भारत पर लगा घाव है। आतंकवाद और आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र (जम्मू-कश्मीर से) को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। हम किस हद तक सफल हुए हैं, मैं नहीं कह सकता।"
उन्होंने कहा कि ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पिछले 75 वर्षों के दौरान "यहां से दिल्ली तक (शासन के) पारिस्थितिकी तंत्र में घुसपैठ की है। वे लोगों को व्यवस्था में नहीं रहने देते, लेकिन स्थिति बदल गई है। जो लोग जम्मू-कश्मीर को देखते हैं, वे भी इससे सहमत हैं।"
सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर अपना गौरव वापस हासिल करेगा। उन्होंने कहा, "यह केवल जम्मू-कश्मीर के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए महत्वपूर्ण है।"
उपराज्यपाल ने सर्वानंद कौल प्रेमी को याद करते हुए कहा कि वह विचारों और आदर्शों के महान व्यक्ति थे।
उन्होंने कहा, "सर्वानंद जी ने स्वतंत्रता संग्राम में बड़ा योगदान दिया और हमारी राष्ट्रीय एकता के बंधन में नई जान फूंकने का कार्य किया। अपने पूरे जीवन में उन्होंने शांति, सह-अस्तित्व और सहयोग के सार्वभौमिक एवं शाश्वत मूल्यों का पालन किया।"
सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर न केवल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण, बल्कि अपना जीवन दूसरों की सेवा के लिए समर्पित करने वाले सर्वानंद कौल जैसे महान व्यक्तित्व के चलते भी धरती पर स्वर्ग कहलाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)