Jayant Patil ED Inquiry: ईडी के निशाने पर NCP नेता जयंत पाटिल, समन के बाद IL-FS मामले में 9 घंटे से ज्यादा समय तक हुई पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिवालिया हो चुकी वित्तीय सेवा कंपनी आईएल एंड एफएस में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक धनशोधन मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल से सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की।
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिवालिया हो चुकी वित्तीय सेवा कंपनी आईएल एंड एफएस में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े एक धनशोधन मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) से सोमवार को नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. पाटिल पूर्वाह्न करीब 11:50 बजे दक्षिण मुंबई स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे. उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक थे। वह रात करीब 9:25 बजे ईडी कार्यालय से बाहर आए.
एक अधिकारी ने कहा, ‘‘नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद जयंत पाटिल को जाने की अनुमति दे दी गयी. पाटिल जैसे ही बाहर निकले, राकांपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. महाराष्ट्र की इस्लामपुर सीट से विधायक पाटिल (61) को पहली बार 12 मई को ईडी के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने कुछ निजी और आधिकारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए करीब 10 दिन का समय मांगा था. यह भी पढ़े: Money Laundering Case: एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ को ED का समन, चीनी मिल भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ के लिए बुलाया
इसके बाद उन्हें 22 मई को ईडी के समक्ष पेश होने को कहा गया. पाटिल ने इस महीने की शुरुआत में संवाददाताओं से कहा था कि उनका आईएल एंड एफएस से कोई संपर्क या वित्तीय लेनदेन कभी नहीं रहा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)